इतने पक्के बन जाओ कि
आज कोई गाली दे जाए
तो तुम कल अपने सफल
होने तक शांत रह पाओ
फिर तुम्हारी सफ़लता उसे
आईना दिखा देगी,
और इतना शांत बनना कि
वो सामने आ जाए तो तुम
उसका हाल पूछ लो।
– अजीत बहादुर
उसका हाल पूछ लो (कविता) – अजीत बहादुर
Subscribe
0 Comments
Oldest