द माइंड एक प्रेरणादायक संघर्ष – अभय प्रताप सिंह

पुस्तक समीक्षा

पुस्तक ” द माइंड एक प्रेरणादायक संघर्ष ” पढ़ने का अवसर मिला , प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ तक पुस्तक अपने साथ बांधे रखती है ।

खासकर ” भोला भईया ” का पात्र ऐसा प्रतीत होता है धीर – धीरे पाठक स्वयं अपने आप को भोला भईया के पात्र की जगह रख कर कहानी को आगे पढ़ना जारी रखता है।

जीवन के उतार – चढ़ाव और संघर्ष को पुस्तक के लेखक अभय प्रताप सिंह जी ने जिस सरलता और आम आदमी की भाषा में कलम बद्ध किया है उसकी जिनती प्रशंसा की जाए वह कम है।

पुस्तक पढ़कर ऐसा प्रतीत होता ही नहीं कि – यह लेखक की दूसरी पुस्तक है।

मैं स्वयं लगभग 12 वर्षों पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं इतनी कम आयु में इतनी मजबूत कलम विरले ही देखने को मिलती है

महताब आलम

संपादक – रहनुमा – ए – हिंद समाचार पत्र

रायबरेली ( यूपी )

 

 

इसे भी पढ़ें …

https://www.lekhanshala.com/bhrman-aur-brahmand-book-riview-by-pallavi/

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments