सबको शिक्षा सबको ज्ञान,
यही है हमारा अभियान।
प्रतिदिन पढ़ने जाना है,
लड़का हो या लड़की हो।
अमीर हो, गरीब हो,
सभी को है शिक्षा का हक।
सबको स्कूल आना है,
यही ध्येय हमारा है।
शिक्षा की लहर पूरे देश में फैली,
बाबू पढ़ लो बहना पढ़ लो।
शिक्षा है अनमोल रतन,
पढ लिखकर तुम करो जतन।
विज्ञान कला साहित्य को जानो,
संस्कार को तुम मानो।
जाओ स्कूल बढ़ेगा ज्ञान,
समाज में बढ़ेगा हमारा मान।
सब पढ़ें, सब बढ़ें,
यही है सर्वशिक्षा अभियान।
– मनोज कौशल
रोहतास (बिहार)