मेरा जीवन है समर्पित,
महादेव तुम्हारे चरणों में
शीश और आत्म है समर्पित
महादेव तुम्हारे चरणों में
शक्ति तुम्हारी अनंत है
भक्ति का हमारी न अंत है
उदघोष होता है जब भी ॐ का
तो श्रद्धा के सुमन आप ही हो जाते हैं अर्पित
महादेव तुम्हारे चरणों में।
– देवांशू त्रिपाठी