भावनाओं में है कामनाओं में है तेरा चेहरा,
मेरी कल्पनाओं में है, स्वप्न साकार हो जाये।
तेरी याद में मेरा दिल धड़कता है,
तेरी बातों में मेरा मन खिलता है।
तेरे प्यार में मेरा जीवन खुबसूरत है,
तेरे साथ में मेरा हर पल अनमोल है।
तेरी आँखों में मेरा भविष्य है,
तेरे हाथों में मेरा जीवन है।
तेरी मुस्कराहट से मेरा दिन बनता है,
तेरी बातों से मेरा दिल खुश रहता है।
तेरे प्यार की खुशबू मेरे दिल में बसी है,
तेरी यादें भी मेरे पास हमेशा रहती हैं।
एक दिन तेरे साथ में मेरा जीवन साथी,
और तेरे प्यार में मेरा जीवन सुखी होगा।
तेरी याद में मेरा दिल तरसता है,
तेरे प्यार में मेरा जीवन खिलता है।
– धीरेन्द्र कुमार मौर्य
इसे भी पढ़ें…
https://www.lekhanshala.com/mera-lakshay-najar-aata-hai-hindi-kavita-dhirendra-kumar-maurya/