हिंदी है हमारी शान
हिंदी हमारी माँ जैसी भाषा,
इसमें बसी है अपनी परिभाषा।
भारत की धरती का अमूल्य रत्न,
हर दिल में इसका बसा है यत्न।
सादगी में सुंदरता की पहचान,
हिंदी में है अपनी संस्कृति की जान।
देश की धड़कन, भावों की सूरत,
हर शब्द में छिपा प्रेम का अनमोल फूल है।
अक्षर-अक्षर जोड़े दिलों के तार,
हिंदी है अपनेपन का आधार।
सबको जोड़े, दिलों को ये मीत,
आओ मनाएं हिंदी दिवस का ये गीत।
आओ मिलकर इसे और बढ़ाएं,
विश्वभर में हिंदी की ध्वजा फहराएं।
हिंदी हमारी आन-बान-शान है,
हमारी पहचान, हमारा अभिमान है।
– मनोज कौशल
हिन्दी दिवस की शुभकामनायें