हम तेरा इंतज़ार करते हैं , हिंदी कविता – अभिषेक सिंह ‘ अंकुर ‘

जिन्हें शिद्दत से प्यार करते हैं,
उन्हीं को , राजदार करते हैं।

जो भी दिल के करीब लगते हैं,
उन्हें अपना शुमार करते हैं।

आप कुछ न करें हमारे लिये,
हम , मगर , एतबार करते हैं।

तेरा दुःख दर्द समझ लेते हैं ,
यही तो गमगुसार करते हैं।

आइये एक साथ चलते हैं ,
हम तेरा इन्तजार करते हैं।

– अभिषेक सिंह ‘अंकुर’

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments