देशभक्ति शायरियां – कुमार मयंक रायबरेली

राष्ट्र के वीरों की स्मृति देश के सम्मान में गीत प्रस्तुत है…

 

शत-शत नमन आज़ करता हूं देश के वीरों को;

जंग-ए-आज़ादी के उन बलिदानी हीरों को।।

(1)

स्वतंत्रता की सालगिरह पर हमें गर्व है;

भारत मां का मान राष्ट्र का बड़ा पर्व है:

देशभक्ति के भाव हमारे दिल में गूंजें;

अमर शहीदों की स्मृतियों को हम पूजें!!

रंगें तिरंगे रंग में हम निज हांथ लकीरों को

शत-शत नमन आज़ करता हूं देश के वीरों को:

जंग-ए-आज़ादी के उन बलिदानी हीरों को।।

(2)

अंग्रेजों के जुल्म के सम्मुख खड़े हुए थे;

मात्रभूमि की रक्षा में वो लड़े हुए थे:

राजगुरु, सुखदेव,भगत सिंह साथ रहे;

झूले फांसी के फंदे आबाद रहे!

कुछ पल मन में ध्यान करें,उन पावन पीरों को

शत-शत नमन आज़ करता हूं देश के वीरों को;

जंग-ए-आज़ादी के उन बलिदानी हीरों को।।

(3)

आज़ शहीदों की मां दुःख से भरी हुई हैं;

लाल लौट आया व्याकुल देहरी हुई है:

इधर कलाई देख बहन की आंखें रोई;

भाई देखे राह पिता कैसे का कोई:

राष्ट्रहित में तोड़ी रिश्ते की हर जंजीरों को

शत-शत नमन आज़ करता हूं देश के वीरों को;

जंग-ए-आज़ादी के उन बलिदानी हीरों को।।

‍- कुमार मयंक

Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
राजेन्द्र सिंह

बहुत सुंदर