1-
एक दिन मैं अपनी असफलता की कहानियां सुनाऊंगा,
और लोग खड़े होकर, तालिया बजाएंगे।
– आकाश मौर्य
2-
कभी कभी मैं सोचता हूं, क्या मैं बता पाऊंगा दुनिया को अपने संघर्षों के बारे में, क्या हो पायेंगे सपने कभी मेरे पूरे। यह रह जायेगी मेरी ख्वाहिशें अधूरी। सफल होने पर तो लोगो को दुनिया पूछती है लेकिन क्या असफल होने पर ये दुनिया मुझे सम्मान भरी नजरों से देखेगी।
– आकाश मौर्य
इसे भी पढ़ें …
https://www.lekhanshala.com/jindagi-ko-hamne-zoom-kiya-hindi-review-by-abhay-pratap-singh/